Chhoti Behan Ko kaksha me pratham sthaan praapt karne ke liye badhai dete hue patra likhiye
Answers
Answer:
प्रिय बहन
collage name.....
city.....
दिनांक :
स्नेह ।
कल समाचार-पत्र में तुम्हारे परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो । तुमने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने गुरुजनों व अपने विद्यालय के नाम को भी गौरवान्वित किया है । तुम्हारा परीक्षा परिणाम सुनकर माता जी फूली नहीं समा रही हैं । उन्होंने खुशी में सभी आस-पड़ोस के लोगों में मिठाई भी बंटवा दी है ।मुझे आशा है कि तुम आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करोगी । मेरी यही कामना है कि तुम अपनी मेहनत और लगन से सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचो । घर में सब कुशल मंगल है । पुन: समस्त शुभकामनाओं के साथ ।
तुम्हारा भाई
your name.......
Explanation:
Hope it help you ✌✌✌
न्यू दिल्ली, इंद्रपुरी रोड
दिनांक
प्रिय बहन
मैं आशा करती हूं कि तुम और मैं भी यहां कुशल मंगल हूं I मुझे माता पिता का पत्र प्राप्त हुआ और मुझे यह जानकर बहुत ही बहुत खुशी हुई कि तुम अपने कक्षा में प्रथम आई हो और मैं आशा करती तुम हमेशा ऐसे ही कक्षा में प्रथम आए और अपने माता-पिता का सपना पूरा करो I इसलिए मेरी तरफ से तुम्हें बहुत बहुत बहुत सारी हार्दिक बधाई अपनी कक्षा में प्रथम आने के लिए I मुझे यकीन है तुम अपने माता पिता का सपना जरूर पूरा करोगी I एक बार फिर से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई अपने कक्षा में सबसे प्रथम स्थान लाने के लिए I
जल्दी मुलाकात होगी अगले पत्र के साथ I
धन्यवाद
तुम्हारी बड़ी बहन itztalentedprincess
________________________________________________________
अन्य पत्र:-
Letter to principal for asking leave for some days because of ur sister marrage in hindi.⬇️ click link.⬇️
https://brainly.in/question/13441491