chhutti के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में
Answers
Answer:
सविनय निवेदन यह है कि आज मुझे मेरे घर पर बहुत जरूरी कार्य है जिसके कारण आज मैं स्कूल नहीं आ सकता कृपया मुझे 1 दिन का अवकाश प्रदान करें धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य
Explanation:
mark me as a brainlist
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य,
विद्यालय का नाम,
स्थान का नाम और जिला |
विषय – छुट्टी लेने का कारण (शार्ट में)
महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके स्कूल में कक्षा________ का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से जबर से पीड़ित हूं (यहाँ आपको अवकाश लेने का कारण लिखना है) | चिकित्सक ने उपचार के साथ-साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम करनें लिए कहा है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मुझे दिनांक_________ से__________ तक ……….. (दिनों की संख्या ) दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।
दिनांक………… सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम_____________
कक्षा_____________
वर्ग_____________