Chidiya ki bachi summary
Answers
Answered by
74
चिड़िया की बच्ची की कहानी का सारांश
इस कहानी में एक चिड़िया की बच्ची है , जो माँ की अनुपस्थिति में अपने घोंसले से दूर भाग के बाग में निकल आती है | वंहा सेठ उस चिड़िया की बच्ची को कैदी बनाकर अपने पास रखना चाहता है| वह चिड़िया को बहुत लालच देता है| पर वह बच्ची उसके दिए लालचो को अस्वीकार कर देती है| उसके लिए उसकी माँ का साथ ही सबसे बड़ा सुख है | वह सेठ की बातों में छिपी चालाकी को समझ जाती है और समय रहते उस स्थान से भाग निकलती है |
इस कहने से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें अनजान और अपरिचित लोगों से सावधान रहना चाहिए किसी से बात भी नहीं करनी चाहिए|
Answered by
4
Explanation:
chidiya chalak hai aur voh सेठ लालची
Similar questions