Hindi, asked by Rahul9040, 11 months ago

Children of today our keepers of tomorrow speech in hindi

Answers

Answered by lspfdilip65
1

Answer:

u tell children from today once speech in Hindi only u tell to them they will oh speech in hindi

Answered by bhatiamona
0

बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं यह बात हमने सुनी है और जोआज बच्चे हैं वही हमारा

भविष्य होने के साथ-साथ हमारे रखवाले भी हैं। हमारे रखवाले से तात्पर्य हमारे देश और समाज के रखवाले अर्थात वही हमारे देश का भविष्य है। वही देश की रक्षा करेंगे। इसलिए हम आज के बच्चों को जितना संभव हो अच्छे से अच्छा संस्कार दें, ताकि में अच्छे नागरिक बन सकें और भविष्य में जब देश और समाज की कमान उनके हाथों में आए तो वह उसे सही दिशा में ले जाएं।

जब हम आप बच्चों को एक अच्छे जागरुक, सुशिक्षित और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करेंगे, तभी वह आगे चलकर देश और समाज की कमान को सफलतापूर्वक अपने हाथ में ले सकते हैं। इसलिए बच्चे क्योंकि देश के भविष्य हैं, उनके हाथ में देश की कमान आये, उससे पहले हमारा भी कर्तव्य है कि हम बच्चों के चरित्र निर्माण में अपना योगदान दें और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने का गुण विकसित करें।

जब हम अपना यह कर्तव्य भली-भांति निष्ठा के साथ निभाएंगे तो यह हमारा भी देश के प्रति कर्तव्य पूरा होगा। क्योंकि हमने देश के भविष्य के लिए अच्छे नागरिक तैयार करके दिए, इसलिए आज के बच्चे कल के रखवाले हैं और इन रखवालों को अच्छा रखवाला बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।

Similar questions