Hindi, asked by jesna1, 1 year ago

children playing in the park essay in hindi

Answers

Answered by Amirpathan17
4
Children playing at park with friends Children is always looking cute but when they play at park and enjoy so much with friends they are lukng awsm as usual In a park children has group and they are playing with them only Some people are playing hide n seek with there friends some are playing cricket and some are looking to join there friends and find where is the group and some children enjoying with there parents and enjoying ice cream and chocolate and busy to eating In the park al children enjoyed with friends n group they are really looking cute.....
Answered by KrystaCort
3

पार्क में खेलते हुए बच्चे।

Explanation:

भारत में विभिन्न वर्ग आयु के बच्चे खेलने के लिए आते हैं। इनमें से कुछ बच्चे झूला झूलते हैं और कुछ आपस में समूह बनाकर खेला करते हैं। कुछ 2 से 3 साल की उम्र के बच्चे फिसलने वाले झूले पर झूलते हैं जबकि कुछ 8 से 10 वर्ष की उम्र वाले बच्चे पिंग बढ़ाने वाले झूले पर झूलते हैं।

कुछ शिशु अपनी माताओं के साथ पार्क में आते हैं जिन्हें उनकी माताएं उनके साइकिल में बिठाकर उन्हें झूलती हैं। छोटे बच्चे पार्क में खेलने में इतने मग्न हो जाते हैं कि जब उनके माता-पिता उन्हें वापस ले जाने के लिए बोलते हैं तो वह रोने लगते हैं। पार्क में बच्चों को खेलते देख बहुत अच्छा महसूस होता है।  

पार्क में बच्चे कई बार दो टीमों में बैठकर भी खेलते हैं। टीम में खेले जाने वाले खेलों में बच्चे खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट आदि खेलते हैं।  बच्चे पार्क में दूसरे अन्य खेल जैसे पकड़म-पकड़ाई, छुपन-छुपाई आदि भी खेलते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions