children playing in the park essay in hindi
Answers
पार्क में खेलते हुए बच्चे।
Explanation:
भारत में विभिन्न वर्ग आयु के बच्चे खेलने के लिए आते हैं। इनमें से कुछ बच्चे झूला झूलते हैं और कुछ आपस में समूह बनाकर खेला करते हैं। कुछ 2 से 3 साल की उम्र के बच्चे फिसलने वाले झूले पर झूलते हैं जबकि कुछ 8 से 10 वर्ष की उम्र वाले बच्चे पिंग बढ़ाने वाले झूले पर झूलते हैं।
कुछ शिशु अपनी माताओं के साथ पार्क में आते हैं जिन्हें उनकी माताएं उनके साइकिल में बिठाकर उन्हें झूलती हैं। छोटे बच्चे पार्क में खेलने में इतने मग्न हो जाते हैं कि जब उनके माता-पिता उन्हें वापस ले जाने के लिए बोलते हैं तो वह रोने लगते हैं। पार्क में बच्चों को खेलते देख बहुत अच्छा महसूस होता है।
पार्क में बच्चे कई बार दो टीमों में बैठकर भी खेलते हैं। टीम में खेले जाने वाले खेलों में बच्चे खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट आदि खेलते हैं। बच्चे पार्क में दूसरे अन्य खेल जैसे पकड़म-पकड़ाई, छुपन-छुपाई आदि भी खेलते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207