CHIN DWARA SEEMA KA LAGATAAR ULGAN KE KARAN SEEMA PAR TEENAAT DO SENIKA KI BAATCHIT KA SWAAND LIKHE
Answers
Answered by
0
Answer:
दोनों देशों के बीच ये ताज़ा सीमा विवाद पिछले एक महीने से चल रहा है. ये विवाद मुख्य तौर पर लद्दाख के पैंगॉन्ग झील (कॉनक्लेव झील) और पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी के संवेदनशील इलाक़ों को लेकर है.
दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की ये बातचीत भारत की पहल पर हो रही है. इसीलिए बैठक का पहला दौर, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चुशूल-मोल्दो पर स्थित भारतीय बॉर्डर प्वाइंट मीटिंग हट में हो रहा है.
इस बैठक में भारत की ओर से, लेह स्थित भारतीय सेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह शामिल हुए हैं. इसी हफ़्ते, भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडिंग अफ़सर लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी ने लेह का दौरा किया था.
Similar questions