Hindi, asked by rahulkumarsingh8019, 1 year ago

Chiti ki chaal muhavara used in a sentence

Answers

Answered by AbsorbingMan
7

चींटी  की चाल मुहावरे का अर्थ है बहुत मंद गति ।

इससे जुड़े कुछ वाक्य :-

रमेश चींटी की चाल चल रहा था फिर मोहन के टोकने पर वह कुछ तेज चला ।

सीता चींटी की चाल काम कर रही है ।

इसका अतिरिक्त आप अन्य और वाक्य बना सकते है

**********************

mark as brainlest

****************

Answered by KrystaCort
3

अरे सिया थोड़ा जल्दी चलो आज तो तुम बिल्कुल चींटी की चाल से चल रही हो

Explanation:

दिए गए मुहावरे अपनी चींटी की चाल का अर्थ है बहुत धीमी गति।

वाक्य प्रयोग: अरे सिया थोड़ा जल्दी चलो आज तो तुम बिल्कुल चींटी की चाल से चल रही हो।

हिंदी व्याकरण में, किसी विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांशों को हम मुहावरे के नाम से जानते हैं।

यह कदापि पूर्ण वाक्य नहीं होते इसलिए इनका प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है।

मुहावरों का उपयोग वाक्यों में एक आकर्षण उत्पन्न कर देता है।

ऐसे और मुहावरे पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो जमुनादास

https://brainly.in/question/10712927

Similar questions