Chitiyon ke baare mein essay likhiye
Answers
Answered by
2
छोटे -छोटे कीटों की तरह चींटियों का भी अपना अनोखा और रोचक संसार है एक मादा चींटी के साथ कई नर चींटी होती है जिन मे से किसी एक नर चींटी के साथ संभोग कर मादा चींटी अंडे देने के योग्य बनती है। मादा किसी बिल जा पत्थर के नीचे अंडे देती है। चींटियों के जन्म की चार अवस्थाएं होती हैं अंडा , लार्वा , प्यूपा और व्यस्क। चींटियों के संसार में नर चींटियों का जीवनकाल बहुत कम होता है। नर चींटी के मादा चींटी के साथ समागम करने के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है।
Similar questions