Hindi, asked by gsushila218, 18 days ago

Chitra dekhkar sanvad likhiye​

Attachments:

Answers

Answered by jagdishchaudhry2617
1

Answer:

मालिक - आज तुमने आने में बहुत देर कर दी।

नौकर - क्‍या करूँ? आज़ सब्जी मण्डी में बहुत भीड़ थी।

मालिक - आज भीड़ होने का क्या कारण था? क्या/कल कोई त्योहार है?

नोकर- नहीं, मालिक!;कल कोई त्योहार नहीं है।

मालिक - फिर झूठ क्यों बोलते हो?

नौकर - झूठ नहों बोलता हूँ मालिक! कल पूर्णिमा है, इसलिए

सब्जी मण्डी का अवकाश रहेगा।

मालिक - अच्छा ठीक है। पैसे वापिस करो।

नौकर “- (पैसे लौटाता हुआ) यह लीजिए तीन/रुपये बचे हैं|,

मालिक - तीन रुपये?, नौकर - हाँ, मालिक! कल की अपेक्षा आज सब्जी महँगी मिली है।

मालिक - कोई बात नहीं, महँगाई तो दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

ईश्वर जाने, यह महँगाई कब, कम होगी।

Similar questions