Hindi, asked by jishavp1375, 1 year ago

Chitra lekhan in hindi on birthday

Answers

Answered by anilbatra88
53

Answer:

यह एक जनम्दिनका दृशय है।

यहा बच्चे है।

वो जनम्दिन के उपहार ले के आए है।

बची ने केक काटा ।

वो बहुत खुश थी।

सभी ने उसको जनमदिन की शुभकामनाएँ दी।

माता पिता ने उसको आशीर्वाद दिया।

....hope it will be helpful

Answered by vilnius
22

जन्मदिन का चित्र वर्णन

Explanation:

कल मेरे दोस्त रोहित का जन्मदिन थाl हम सब दोस्त उसका जन्मदिन मनाने के लिए उसके घर गएl उसका पूरा घर लाइटों और गुब्बारों से सजा हुआ थाl सामने दीवार पर गुब्बारों से जन्मदिन मुबारक हो रोहित लिखा हुआ थाl

पहले हमने बहुत नाच किया उसके बाद हमने उसका केक कटवाया बचा हुआ केक हमने सब के मुंह पर लगायाl हम सब ने फोटो और वीडियो बनाईl उसके बाद हमने खाने पीने के लिए बाहर से खाना मंगाया खाना खाकर हम सब थोड़ी देर बाहर घूमने गएl वहां कुछ गरीब बच्चे थेl हमने बाहर से कुछ खाने के लिए लिया और उन गरीब बच्चों को बांट दिया l

और अधिक जानें:

क्रिसमस डे का चित्र वर्णन

https://brainly.in/question/10521168

Similar questions