Hindi, asked by mridulaashgmailcom, 2 months ago

Chitra lekhan on rainy season in hindi

Answers

Answered by Anonymous
0

\huge\sf\fbox\orange{ANswER}

छम-छम बूँदे बरखा की

लेकर आई है संगीत नया

हरियाली और प्रेम का

बना हो जैसे गीत नया

मनभावन-सा लगे हैं सावन

हर चितवन हो गई है पावन

मेघों ने मानों झूमकर

धरती की प्यास बुझाई है

खेलकर खेतों में

फैलकर रेतों में

मतवाली बरखा आई है

संग अपने

त्यौहारों की भी

खुशहाली वो लाई है

Answered by divyanshipoona91
3

Answer:

वर्षा ऋतु को सभी ऋतुओं का रानी कहा जाता है। भारत में चार मुख्य ऋतुओं में वर्षा ऋतु एक है। यह हर साल गरमी के मौसम के बाद जुलाई से शुरु होकर सितंबर तक रहता है। जब मानसून आता है तो आकाश के बादल बरसते है । गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने के कारण पानी के संसाधन जैसे महासागर, नदी आदि वाष्प के रुप में बादल बन जाते है। वाष्प आकाश में इकट्ठा होती है और बादल बन जाते है जो वर्षा ऋतु में चलते है जब मानसून बहता है और बादल आपस में घर्षण करते है। इससे बिजली चमकती और गरजती है और फिर बारिश होती है।

Similar questions