Chitra padam Chitra lekhan to drishtva Grah sameepam pravasishabdam
Answers
Answered by
1
एक किसान खेत में
Explanation:
आज जब मैं अपने पिता जी के साथ अपने नाना जी के घर जा रहा था तो मैंने रास्ते में एक खेत देखा। मुझे वह खेत सरसों का लग रहा था। इसलिए मैंने अपने पिताजी से बोला पिताजी मुझे कुछ फोटो लेनी है तो कृपया गाड़ी रोक दीजिए। पिताजी ने गाड़ी रोक दी तो मैंने देखा वहां एक व्यक्ति काम कर रहा था। शायद वह किसान था जो कड़ी धूप में अपने खेत को जोत रहा था। उसके पास एक बैल और कुछ कृषि उपकरण थे की सहायता से वह खेत जोत रहा था। उस किसान के परिश्रम करता देख मुझे बहुत अच्छा लगा। पूरे खेत में वह अकेला ही था तब भी वह इतनी लगन से काम कर रहा था। मुझे लगता है वह सरसों के लहराते खेत इसी व्यक्ति के परिश्रम का नतीजा है। और शायद अब वह दूसरी फसल के लिए अपने खेत को जोत रहा था।
HOPE IT'S HELPS YOU ❣️
Similar questions