Hindi, asked by dhairyoyo123, 3 months ago

Chitra Varnan. At least 8 lines.

Attachments:

Answers

Answered by veenakumari4002
0

chitra varnan b)

explained

in hindi

इस चित्र में होली का बताया गया है

इस चित्र में कुछ बच्चे होली मना रहे है

इस चित्र में एक मेज है जिसपे रंग रखे है

बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे है

मेज के पास एक बाल्टी भी है जिसमे पानी में मिलाया गया रंग है

टेबल के पास एक बाल्टी है or टेबल पर कुछ रंग भी रखे हैं

टेबल के पास एक ढोल बजाने वाला अंकल भी खड़ा है

इस चित्र में बच्चों का मजे से होली खेलना दिख रहा है.

Answered by mokshatrupti
0

Answer:इस तस्वीर में लोग होली मना रहे हैं। बच्चे एक दूसरे पर रंग डाल रहे हैं, एक आदमी है जो ढोल बजा रहा है। उनके सामने एक टेबल है, उस टेबल पर अलग-अलग रंग रखे हुए हैं जैसे नीला, गुलाबी और नारंगी। टेबल के बगल में एक बाल्टी है जिसमें रंगों के साथ पानी मिला हुआ है। एक बोर्ड है जिस पर लिखा है हैप्पी होली, सभी खूब मजे ले रहे हैं.

Similar questions