Hindi, asked by Rishvanth, 1 year ago

chitra varnan in hindi of puatkalya in 10 lines

Answers

Answered by yashasvarma07
39

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-


बारिश का दृश्य है। बारिश के दृश्य में बच्चे सबसे अधिक आनंदित हो रहे हैं। उन्हें बारिश देखना अच्छा लग रहा है। कुछ बच्चे नाली में बहते पानी को बड़े आश्चर्यचकित होकर देख रहे हैं। एक बच्ची भीगती बिल्ली को बचाने में व्यस्त है। जिनके पास छतरी नहीं है, वे किताब को छाता बनाकर भीगने से बचने की चेष्टा कर रहे हैं।


Rishvanth: i asked about pustkalya and u send me about barish?
yashasvarma07: Sry
Rishvanth: np
yashasvarma07: Ok avi apko chaiye kya
Rishvanth: u can send it afternoon
Rishvanth: where is the varnan
Rishvanth: it's after noon
Answered by Priatouri
9

पुस्तकालय का चित्र वर्णन

Explanation:

1. कल मैं पुस्तकालय गई थीl

2. पुस्तकालय में चारों तरफ पुस्तकें रखी हुई थीl  

3. पुस्तकालय में बहुत शांति थीl  

4. बच्चे पुस्तकालय में बड़ी शांति से बैठकर पुस्तकें पढ़ रहे थेl

5. पुस्तकालय में पुस्तकों के अलग-अलग खाके बने हुए थेl

6. हर खाके में अलग-अलग विषयों की पुस्तकें थीl  

7. खाके के ऊपर हर विषय के नाम भी लिखे थेl  

8. पुस्तकालय में लिखे कई बोर्ड भी लगे हुए थे l

9. पुस्तकालय में पुस्तकों की खोज के लिए दो कंप्यूटर भी रखे थे l

10. पुस्तकालय से पुस्तकें निर्गम भी करवाई जा रही थी जिनका ब्यौरा कंप्यूटर में साथ ही साथ चढ़ाया जा रहा था l

Similar questions