Hindi, asked by saviovarghese7208, 11 months ago

Chitra varnan in punjabi on baisakhi for class 9

Answers

Answered by syed2020ashaels
0

Explanation:

बैसाखी जैसे वैशाखी, वैशाखी भी कहा जाता है।यह हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है।बैसाखी मूल रूप से एक सीख का त्योहार है जो सिख समुदाय के लिए नए साल का प्रतीक है।इसी दिन 10 ले से गुरु जी श्री गोविंद सिंह ने 6099 में खलीसा पद की नकदी रखी थी।लोग अपने रिश्तेदारों, मित्रों और सहकर्मियों के साथ इस दिन को मनाने के लिए उनके घर पर इकट्ठा होते हैं। स्वर्ण मंदिर सिख समुदाय के लिए सबसे बड़ा पवित्र स्थान माना जाता है। इसके अलावा पंजाब में फसल कटाई के रोग में वैसाखी मनाया जाता है।इस दिन सभी आयोजित की जाती है। मंदिरों और गुरुद्वारों को रौशनी और फूलों से सजाया जाता है।लोक समारोह के दौरान पवित्र गीत पटाखे मिठाइयां बांटते हैं और प्रार्थना की जाती है। लोग इस विशाल जुलूस के माध्यम से इस त्योहार को मनाते हैं। पंजाब में पंजाबी द्वारा इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

#SPJ1

Similar questions