chitra varnan metro metro station ka
Answers
मेट्रो स्टेशन का चित्रा वर्णन :
चित्र में दिखाया गया है कि , यह दृश्य के मेट्रो स्टेशन का है | पटरी में ट्रेन खड़ी हुई दिखाई दे रही है |लोग स्टेशन में घूमते हुए दिखाई दे रहे है | कुछ बड़े लोग है , साथ में छोटे बच्चे भी खेलते हुए और हँसते हुए दिखाई दे रहे है | स्टेशन का दृश्य देखने में बहुत सुन्दर लग रहा है | चारों तरफ़ चहल-पहल दिखाई दे रही है |
प्रस्तुत चित्र एक मेट्रो स्टेशन का है। स्टेशन पर एक रेलगाड़ी खड़ी है। रेलगाड़ियों के कारण सबका जीवन आजकल आरामदायक हो चुका है। अगर कहीं जाना है तो रेलगाड़ी से आसानी से जा सकते हैं। रेलगाड़ियों की शुरुआत तो अंग्रेजों के समय से ही भारत में हो चुकी थी, पर कहते हैं ना परिवर्तन ही संसार का नियम है। इन रेलगाड़ियों में तरह-तरह के तकनीकी बदलाव किए गए। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो। अनेक तरह की सुविधाएं बनाई गई ताकि लोग अपने गंतव्य तक आराम से और सुरक्षित पहुंचे। रेलगाड़ी एक सशक्त माध्यम है लोगों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का। अपने परिवार के साथ कहीं पर भी जाना हो तो रेलगाड़ी का उपयोग किया जा सकता है। अंततः रेलगाड़ी में सफर करना हमारे जीवन का एक हिस्सा सा बन चुका है।