Chitra varnan on beach
Answers
Answered by
5
शहरों में आबादी बढ़ गई है और इमारतों की संख्या भी आसमान छू गई है। मुंबई शहर में आम आदमी को सांस लेने की भी जगह नहीं है। आम जिंदगी बहोत कठोर और कठिन हो गई है। हर साल इस धक्कामुक्की से बचने के लिए में कुछ महीनों के लिए अपने गाव गोवा जाता हूं।
गोवा में अनेक बीच है। उड़ा, बागा बीच, पलोलेम, वागतोर इत्यादि। इन सभी बीच पर शुभ्र रेत खासियत है। नीला समंदर, खुला आसमान, हल्का सूरज निकल आया होता है बादलों के पार और आसमान में उड़ते रंगबिरंगे पंछी। यह दृश्य देखने को बहरगाव से पर्यटक देखने आते है और खुशी के पल गुजारते है। इस बीच पर बार बार जाने का मन करता है।
Similar questions