Hindi, asked by nirmalshrestha2490, 1 year ago

chitra varnan on pustakalaya in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
41

Answer:

पुस्तकालय  नाम से ही पता लग रहा है पुस्तकों का भण्डार | किसी भी विषय की जानकारी ले लो | पुस्तकालय शिक्षा एवं ज्ञान के प्रचार प्रसार में हमारी सहायता करते हैं।  पुस्तकालय में एक ही छत के नीचे हम विभिन्न विषयों की सैकड़ों पुस्तकें उपलब्ध रहती हैं और हम सब की जानकारी ले सकते है |

पुस्तकालय एक शान्तिः से मन लगाकर पढ़ने का स्थान है | पुस्तकालय में हमें पुस्तकों के अतिरिक्त समाचार पत्र और पत्रिकायें भी पढ़ सकते है |

पुस्तकालय से हम पुस्तकें एक निर्धारित तिथि के अनुसार घर भी ले जा सकते है | पुस्तकालय में सारी पुस्तकें अपने-अपने विषय के अनुसार रखी होती है |पुस्तकालय में मिलकर भी पढ़ सकते है जैसे तैयारी करनी हो | प्रत्येक विद्यालय में एक लाइब्रेरी अथवा पुस्तकालय होता है। पुस्तकालय में सब जा सकते हैं बच्चों से लेकर बड़ो तक जिन लोगों को पढ़ने में दिलचस्पी होती है | पुस्तकालय में बातें करना, शोर मचाना, खाना पीना सब मना होता है , हमें नियमों का पालन करना चाहिए |

Attachments:
Answered by narginder
35

Answer

देखने से तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह चित्र पुस्तकालय का है। एक ही छ्त के नीचे सैकड़ों किताबें उपलब्ध है । विभिन्न जगहों से आये लोग शांति से बैठ कर पढतें नजर आते हैं । जैसा कि हम देख सकते है कि पुस्तकों की मात्रा काफी ज्यादा है तो हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां आने वाले लोग अपनी मनचाही पुस्तक पढ़ सकते हैं । बैठे लोगों को देख कर हमें यह संदेश भी मिलता है कि हमें पुस्तकालय में शांति से बैठना चाहिए ।

Similar questions