Hindi, asked by arunesh25, 8 months ago

chitrakaarita aur samaaj sewa mein aap kise upyogi maante hain aur kyun? kahaani ke madhyam se samjhaye.

(do kalaakaar - mannu bhandari)​

Answers

Answered by Anonymous
12

प्रश्न -

चित्रकारिता और समाज सेवा में आप किसे उपयोगी मानते हैं और क्यों? कहानी के माध्यम से समझाए।

उत्तर -

चित्रकारिता और समाज सेवा में, मैं समाज सेवा की उपयोगी मानती हूं। अरुणा यथार्थवाद का परिचय देती है। मानवता मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म होता है। अरुणा इस धर्म का पालन करती है और दोनों अनाथ बच्चों को अपने संरक्षण में रखकर मां की तरह पालन - पोषण करती है। लोगों के दुख दर्द में सहभागी बनना और उनकी मदद करना ही मनुष्य के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। कुछ बनने की इच्छा रखना गलत नहीं है, क्योंकि व्यक्ति की महत्वकांक्षा ही उसे सफल और प्रसिद्ध बनती है। चित्रा महान चित्रकार तो बन जाती है पर उसके हृदय में मानवता व परोपकार को भावनाएं नहीं हैं।

____________

Similar questions