Hindi, asked by monishmali54, 5 months ago

chitrkar ki pareshani ka Karan batao​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

एक सेठ ने चित्रकार से अपना चित्र बनवाया और जब चित्रकार ने उससे अपने पैसे माँगे तब उसने चित्र में कमी निकालकर दोबारा चित्र बनाने के लिए कहा। चित्रकार ने उसके कई चित्र बनाएँ, लेकिन कंजूस सेठ ने सारे चित्रों में कमियाँ निकालकर पैसे देने से मना कर दिया। इस कारण चित्रकार अपनी मेहनत के पैसे न मिलने से परेशान था।

Answered by janhavikathare328
0

चित्रकार की परेशानी का कारण | से वह काम करने के बाद भी लोगो को पैसे नही देता था| एक बार चित्रकार ने ऊस सेट का चित्र बनाया| जब उसने सेठ से पैसे मांगे तो से ने कहा की चित्र ठीक नही बना है, दोबारा बनाकर लाओ| चित्रकार ने से के कई चित्र बनाए, लेकिन वह हर बार कह देता की चित्र ठीक नही है|

Similar questions