Hindi, asked by rameshbhainathabhai4, 8 months ago

chitro ke aadhar par lahani likhiye​

Attachments:

Answers

Answered by jaideep57
2

एक समय की बात है नदी किनारे एक लक्कड़ हारा रहता था ।वह बहुत इमानदार था ।एक दिन उसके साथ बुरी घटना घटी की उसकी कुल्हाड़ी नदी के अंदर गिर गई । वह बहुत परेशान हो गया पर थोड़ी देर बाद एक नदी का देवता बाहर निकला । और उसने पूछा तुम्हें क्या हुआ ।लकड़हारा बोला कि मेरी कुल्हाड़ी नदि के अंदर गिर गई है ।नदी के देवता ने बोला क्या मैं तुम्हारी कुछ मदद करूं ।लकड़हारा बोला हां क्यों नहीं आपकी बहुत कृपा होगी अगर आपने मेरी मदद की ।उसके बाद नदी का देवता नदी के अंदर चला गया और कुछ समय बाद बाहर निकला ।पर उसके पास चांदी की कुल्हाड़ी थी ।लकड़हारा बोला यह तो मेरी कुल्हाड़ी नहीं है ।फिर नदी का देवता दोबारा से नदी के अंदर गया और कुछ समय बाद बाहर दोबारा से निकला ।और इस बार नदी का देवता सोने की कुल्हाड़ी लेकर आया था ।लक्कड़ आरा फिर से बोला कि या तो मेरे को गाड़ी नहीं है ।इस बार नदी का देवता नदी के अंदर और जब वह बाहर निकला तो उसके पास लकड़हारे हारे की कुल्हाड़ी थी ।लकड़हारा बोला यह तो मेरी कुल्हाड़ी है आपको बहुत धन्यवाद ।नदी का देवता बोला कि तुम बहुत ईमानदार हो इसके लिए मैं तुम्हें कोई तोहफा देना चाहता हूं ।और नदी के देवता ने लकड़हारे को तीनों कुल्हाड़ी या दे दी सोने की चांदी की और लकड़हारे की कुल्हाड़ी ।

सीख -हमें हमेशा इमानदारी से काम लेना चाहिए क्योंकि ईमानदारी से काम लेने पर हमें हमेशा फल अच्छा ही मिलता है

Now please mark me as Brain listफॉलो मी

Similar questions