History, asked by abhisrt275, 1 year ago

Chittorgarh fort history in hindi

Answers

Answered by Anonymous
2
ANSWER
.....................


रानी पद्मिनी जो की राणा रतन सिंह की पत्नी थी, एकबार खिलजी रतन सिंह से मिलने राजस्थान आया और उसने देखा की रानी पद्मिनी बहुत सुन्दर है तो उसने रतन सिंह को सीमा तक छोड़ने के लिए कहकर उनको सीमा पर ही बंदी बना लिया, और शर्त ये राखी की रानी पद्मिनी अगर उसके साथ शादी कर ले तो रतन सिंह को छोड़ देगा, तब वहाँ के दो वीर जैमल और फत्ता ने अपर वीरता और बुद्दिमता का परिचय देकर राणा को छुड़ा लिया, इसके बाद रतन सिंह और खिलजी में युद्ध हुआ, रतन सिंह पराजित हुए और रानी को जौहर करना पड़ा, इस युद्ध में भी जैमल फत्ता बड़ी वीरता से लडे थे, चित्तौरगढ़ के किले के इतिहास में रानी पद्मिनी का जब भी वर्णन होगा इन दो वीर योद्धाओं का भी वर्णन होगा और इन दोनों वीरो का नाम सदैव आदर के साथ लिया जायेगा।


चित्तौड़गढ़ के किले का इतिहास बहुत ही भव्य और विराट है, किला राजस्थान के जिले चित्तौरगढ़ जिले में है , इसी किले में रानी पद्मिनी ने जोहर किया था, इसके निर्माण के समय से ही यह महान किला मेवाड़ राज्य की राजधानी था, यह किला १८० मीटर की ऊंचाई पर बानी एक पहाड़ पर है और २८० हेक्टेयर यानि की ६९२ ऐकड में फैला हुआ है।

इस किले को किसने बनवाया इसमें कुछ इतिहासकारो का मतभेद है जैसा की हमेशा से रहा है, कुछ कहते है की यह अभेद किला यहाँ के स्थानीय मौर शासको ने बनवाया था कुछ कहते है की महाबह्र्ट के युद्ध के बाद भीम ने यहाँ पर ये किला बनवाया था दोनों ही मतों के अपने अपने अनुयायी है।

इस किले पर कई राजाओ ने राज किया और इस किले ने कई युद्ध भी देखे है, इस पर राज करनेवालों में बाप्पा रावल, हम्मीर सिंह, राणा सांगा, राणा कुम्भा और राणा उदै सिंह द्वितीय थे, अंत में राणा रतन सिंह जिनकी पत्नी रानी पद्मिनी पर अलउद्दीन खिलजी ने बुइ नजर डाली और इस कारन युद्ध हुआ अंत में रानी को जोहर करना पड़ा।

चित्तौड़गढ़ के किले का इतिहास बहुत ही भव्य और विराट है, किला राजस्थान के जिले चित्तौरगढ़ जिले में है , इसी किले में रानी पद्मिनी ने जोहर किया था, इसके निर्माण के समय से ही यह महान किला मेवाड़ राज्य की राजधानी था, यह किला १८० मीटर की ऊंचाई पर बानी एक पहाड़ पर है और २८० हेक्टेयर यानि की ६९२ ऐकड में फैला हुआ है।

इस किले को किसने बनवाया इसमें कुछ इतिहासकारो का मतभेद है जैसा की हमेशा से रहा है, कुछ कहते है की यह अभेद किला यहाँ के स्थानीय मौर शासको ने बनवाया था कुछ कहते है की महाबह्र्ट के युद्ध के बाद भीम ने यहाँ पर ये किला बनवाया था दोनों ही मतों के अपने अपने अनुयायी है।

इस किले पर कई राजाओ ने राज किया और इस किले ने कई युद्ध भी देखे है, इस पर राज करनेवालों में बाप्पा रावल, हम्मीर सिंह, राणा सांगा, राणा कुम्भा और राणा उदै सिंह द्वितीय थे, अंत में राणा रतन सिंह जिनकी पत्नी रानी पद्मिनी पर अलउद्दीन खिलजी ने बुइ नजर डाली और इस कारन युद्ध हुआ अंत में रानी को जोहर करना पड़ा।




===============================

शहर  = चित्तौड़गढ़

पता सूरजपोल, राजस्थान 312001

देश = भारत

महाद्वीप = एशिया

अस्तित्व में आया = 1303 ए.डी.

केएम= 700 एकड़ में कवर क्षेत्र।

ऊँचाई 180 मीटर ऊंची

8 बजे से 5:30 बजे यात्रा का समय

टिकट समय 8 पूर्वाह्न 5:30 अपराह्न

सितंबर से मार्च तक कब जाएँ

यूनेस्को विरासत 2013 (36 वें सत्र)

यूनेस्को 247 के रेफरी नंबर

निर्देशांक 24.8863 डिग्री एन 74.647 डिग्री ई

प्रति वर्ष आगंतुकों 700 जनसंपर्क दिवस

हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से पास

चंबल नदी के नजदीक
Similar questions