Hindi, asked by mb580036, 1 year ago

Chocolate Ki Atmakatha in hindi​

Answers

Answered by roopesh9242
4

चॉकलेट की मुख्य सामग्री कोको की खोज 2000 वर्ष पूर्व की गई थी।

ऐसा कहा जाता है कि जब 1528 में स्पेन के राजा ने मैक्सिको पर विजय प्राप्त कर कब्जा किया, तो वह अपने साथ भारी मात्रा में कोको के बीज लेकर आया था। इसीलिए स्पेन की रसोइयों में चॉकलेट ड्रिंक प्रसिद्ध हो गया।

लेकिन चॉकलेट पहले बहुत तीखी हुआ करती थी, अमेरिका के लोग इसमें बहुत सारे मसाले पीस कर मिलाया करते थे। जिससे यह स्पाइसी होती थी। लेकिन इसे मीठा बनाने का श्रेय यूरोप को जाता है, जिसने इसमें से मिर्च को हटाकर शक्कर और दूध का प्रयोग किया।

Please mark me as brainliest

Answered by Priatouri
4

चॉकलेट की आत्मकथा

Explanation:

मैं एक चॉकलेट हूँ। मैं 1 मिल में बनाई गई थी। मुझे बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल है इसलिए मेरी कीमत बहुत अधिक थी और मेरे मालिक ने मुनाफा कमाने के लिए मुझे एक दुकानदार को बेच दिया। वहां से मुझे एक आदमी ने खरीद लिया। मुझे लगा शायद वह वह आदमी मुझे खा लेगा लेकिन उसने मुझे कई दिनों तक अपने फ्रिज में ठंडे में रखा ताकि मैं खराब ना हो जाऊं। और एक दिन ऐसा आया जब उसने मुझे खाने की सोची लेकिन न जाने क्यों उसने मुझे खुला छोड़ दिया और खाया नहीं।

क्योंकि मैं फ्रिज से बाहर निकल गई थी इसलिए मैं पिघलने लगी। जब मेरी किसी ने कोई कदर ना की तो मुझ पर चीटियां लग गई और मुझे टुकड़ों टुकड़ों में खाने लगी।

यह सब देख मुझे बहुत दुःख हुआ कि जो व्यक्ति मुझे इतने प्यार से खरीद कर लाया था उसने ना मेरा सेवन किया और ना मुझे किसी को दिया और मुझे चीटियां खा रही थी। मुझे बड़ी खुशी होती यदि मेरे मालिक मुझे खाते लेकिन ऐसा ना हुआ इसलिए अब मैं तड़प तड़प कर अपनी जान गवा रही हूँ।

ऐसी और आत्मकथा पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

एक तालाब की आत्मकथा

https://brainly.in/question/7058636

Similar questions