Hindi, asked by marvelavenger59, 7 months ago

choose correct अलंकार

लहरें व्योम चूमती उठती |

1: उपमा
2: रूपक
3: उत्प्रेक्षा
4: अतिशयोक्ति

answer only if you know wrong answer will be reported ​

Answers

Answered by shishir303
2

सही विकल्प होगा...

➲ 4: अतिशयोक्ति

स्पष्टीकरण एवं व्याख्या...

‘अतिश्योक्ति अलंकार’ में किसी बात का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाता है। अतिश्योक्ति अलंकार में उपमेय को छुपाकर उपामान से उसकी समानता की प्रतिति कराना ही अतिश्योक्ति अलंकार है।  

अतिश्योक्ति अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी व्यक्ति के गुण, रूप-सौंदर्य का या किसी वस्तु की विशेषता का अथवा किसी घटना या दृश्य का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाये तो वहाँ पर अतिश्योक्ति अलंकार होता है। अतिश्योक्ति अलंकार में जो भी वर्णन किया जाता है, वो वर्णन यथार्थ और व्यवाहरिक रूप से संभव नही होता लेकिन काव्य को प्रभावी बनाने के लिये बढ़ा-चढ़ाकर अतिश्योक्तिपूर्ण वर्णन किया जाता है।

ऊपर दी गयी पंक्ति ‘लहरें व्योम चूमती’ में भी ऐसा ही अतिश्योक्तिपूर्ण वर्णन किया गया है, इसलिये वहाँ पर ‘अतिश्योक्ति अलंकार’ होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions