Hindi, asked by anshika5456, 11 months ago

Chopai chand ka lakshan likhiye

Answers

Answered by vipbhai
10
चौपाई मात्रिक सम छन्द का एक भेद है। प्राकृत तथा अपभ्रंश के १६ मात्रा के वर्णनात्मक छन्दों के आधार पर विकसित हिन्दी का सर्वप्रिय और अपना छन्द है।[1] गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानसमें चौपाइ छन्द का बहुत अच्छा निर्वाह किया है। चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में १६-१६ मात्राएँ होती हैं तथा अन्त में गुरु होता है।
Answered by Anonymous
7

चौपाई छंद के लक्षण निम्नलिखित है :-

जिस प्रकार रोला मात्रिक छंदों में गिना जाता है , ठीक उसी

प्रकार ' चौपाई ' भी एक मात्रिक छंद है ।

' चौपाई ' : सम मात्रिक छंद है।

- मात्रिक छंद अर्थात् जहां मात्राओं को प्रमुखता दिया जाता है

और उनको गिना जाता है । उसे मात्रिक छंद कहते है ।

चौपाई चार चरण अर्थात् पंक्तियों का होता है ।

प्रत्येक चरण में या यूं कहें हर एक पंक्ति में ' सोलह ' ( 16 )

मात्राएं होती है।

चौपाई छंद का प्रयोग निम्नलिखित कवियों ने किया है :-

गोस्वामी तुलसीदास ,

जायसी ,

सूरदास , आदि ।

चौपाई छंद का मनमोहक और सबसे अच्छा प्रयोग

' रामचरितमानस ' में देखने को मिलता है ।

रामचरितमानस : तुलसीदास द्वारा रचित है , जिसमें प्रभु

राम के जिंदगी का वर्णन है ।

चौपाई छंद का उदाहरण कुछ इस प्रकार है :-

तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै॥

अन्तकाल रघुवरपुर जाई, जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥

Similar questions