chor ke dadhi me tintka story in Hindi
Answers
Answer:
एक नगर में एक बहुत ही धनवान व्यक्ति रहता था. उसके घर में बहुत सारे नौकर-चाकर थे. एक दिन उस धनवान व्यक्ति को पता चला कि उसके घर में उसका नकदी का डब्बा गुम हो गया है.
उस धनवान व्यक्ति ने डब्बे को ढूंढने के लिए दिन रात एक कर दिया लेकिन उसको वह नकदी का डब्बा मिल नहीं रहा था और इसी वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया था.
धनवान व्यक्ति ने चोर का पता लगाने की बहुत कोशिश करी लेकिन उसको चोर का पता लगाने में सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन धनवान व्यक्ति को यह बात जरूर पता थी कि चोर कोई बाहर का व्यक्ति नहीं है और वह हमारे घर का ही कोई सदस्य है जिसने चोरी करी है.
उस व्यक्ति के घर में बहुत सारे नौकर-चाकर थे और उसका पहला शक अपने घर के नौकरों पर ही गया क्योंकि उन लोगों को ही पता था कि इस व्यक्ति के पास कितना धन और पैसा है और नौकरों को ही नकदी के दुबई की जानकारी थी.