Chor Ki Atmakatha in Hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
एक चोर की आत्मकथा
चोर अपना जीवन दूसरों से छीना -झपटी करके लुट मार करके जो सम्पति होती है उसी से अपना जीवन जीता है| एक चोर का काम ही होता है लोगों के घरों से चीज़ों को चुराना । दूसरों के चीज़ को अपना बनाना ही एक चोर का परम कर्तव्य होता है। चोर पीछे से वार करते हैं। चोर अपने बुरे कारनामों के लिए ही जाना जाता है | चोर दिन में रात को रास्ते में चलते कभी भी चोरी कर लेता है | उसका अपनी मेहनत से कमाया कुछ नहीं होता | सब कुछ दूसरों से छीना -झपटी कर लूटी हुई सम्पति होती है जिस पर वह अपना हक़ जमा कर धौंस मरता है | भले ही बदनाम हो पर नाम तो है | चोर इसी तरह का जीवन जीता है |
Similar questions