chorahe par Lal Batti lagwane ke liye yatayat Adhikari ko Patr....in hindi
Answers
Answer:
सेवा में ,
सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात )
उत्तरी क्षेत्र ,
नयी दिल्ली .
विषय – चौक पर बत्ती लगवाने के लिए पत्र.
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपका ध्यान चाँदनी चौक के मुख्य चौराहे की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ .पिछले दिनों से यहाँ भीड़ बहुत बढ़ गयी है .यातायात की अनियंत्रित आवाजाही से दुर्घटनाओं की वृद्धि हुई है . इसीलिए आपसे निवेदन है कि यहाँ लाल बत्ती लगवा दें जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके .
आशा है कि आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे .
सधन्यवाद
भवदीय
रविशंकर पाण्डेय
विकास नगर ,
नयी दिल्ली
दिनांकः ३१/०७/२०१७
I hope help
please follow me
Answer:
सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इस सम्बंध में यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए।
सेवा में,
सहायक पुलिस यातायात,
यातायात अधिकारी,
न्यू शिमला,
शिमला 171001.
विषय-- सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने कारण यातायात अधिकारी को पत्र.
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं न्यू शिमला सेक्टर-एक का निवासी हूँ| मैं आपका ध्यान न्यू शिमला के चौक के मुख्य चौराहे की और आकर्षित करना चाहता हूँ| इस चौक पर अब बहुत भीड़ बढ़ गई है | क्योंकि यह चौराहा चार रास्तों वाला है और गाड़ियां भी चारों ओर से आती है और लाल बत्ती न होने के कारण लोग भीड़ जाते हैं। आये दिन घटना घटती रहती है| इसलिए महोदय आप जल्द से जल्द यहां लाल बत्ती लगवाएं| आपकी महान कृपा होगी|
धन्यवाद।
भवदीय,
मोहन शर्मा|
न्यू शिमला,
शिमला 171001.