Hindi, asked by Bhaveshrabari, 10 months ago

Chorbhay ka samasa vigrah kar bhed bataou

Answers

Answered by shishir303
2

चोरभयम का समास विग्रह इस प्रकार है....

चौरभयम — चौराद् भयम

समास का नाम — तत्पुरुष समास

Explanation:

चौरभयम के समास-विग्रह चौराद् भयम में द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है।

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद पद प्रधान हो और उस द्वितीय पद के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना समास विग्रह कहलाता है।

Similar questions