Hindi, asked by bairavaa8880, 1 year ago

chota bhai ko samay ka sudopyog btata hua patar likho

Answers

Answered by shivannya2
1
पता ...............

दिनांक ..............

 

प्रिय मित्र,

बहुत प्यार!

आज हमारी कक्षा में अध्यापक महोदय ने समय के महत्व पर बात की। मैंने स्वयं इस विषय पर पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था। परन्तु आज अध्यापक महोदय ने मुझे इसके महत्व का ज्ञान कराया। उनसे पता चला कि हर व्यक्ति को समय की कीमत समझनी चाहिए। समय पर किया गया कार्य मनुष्य के जीवन को सही दिशा निर्देश देता है। समय के महत्व को समझने वला वाला व्यक्ति समय का सही सदुपयोग करता है। इस तरह से वह अपना कार्य समय पर करता है तथा अपने अन्य कार्यों के लिए समय निकाल पाता है। इस तरह वह समय के साथ चल पाता है और लक्ष्य तक शीघ्रता से पहुँच पाता है।र

...

Similar questions