Chote bhai ko kaksha me pratham aane par badhai patra
Answers
Please inbox me
And follow
तुम्हारा पत्र मिला ! तुम्हारा पत्र पढ़कर मेरा मन ख़ुशी से झूम उठा। मुझे तो पहले ही आशा थी के तुम इस वार भी परीक्षा में जरूर ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होंगे परन्तु यह जानकर कि तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ -साथ प्रथम स्थान भी हासिल किया है। मेरे हर्ष की सीमा नहीं रही। में तो सदैव यही कामना करता हूं के तुम्हे जीवन की प्रत्येक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता रहे। अपने पिता को मेरी ओर से चरण वंदना कहना मत भूलें।
सद्भावनाओं एवं शुभकामनाओं सहित ,
मित्र
Deep Aman
पत्र लिखना:
201, प्रयाग अपार्टमेंट,
41, के.के. दास रोड,
कोलकाता- 700069,
पश्चिम बंगाल।
22 जनवरी, 2021।
प्रिय रितेश,
आप कैसे हैं? मैं यहां ठीक हूं और सुरक्षित हूं और आपसे भी ऐसा ही सुनने की उम्मीद है। बहुत समय हो गया है हमने एक दूसरे से बात नहीं की है।
कल हमारी प्यारी मां से टेलीफोन पर हुई बातचीत से मुझे पता चला कि इस बार आपने वार्षिक परीक्षा में टॉप किया है। मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है और इसलिए मैं आपको आपकी शानदार सफलता पर बधाई देने में जल्दबाजी करता हूं। मेरे प्यारे भाई, मैं वास्तव में तुम पर बहुत खुश और गर्वित हूं। मुझे पता है कि आपने बहुत मेहनत की है और इसलिए आपने वह हासिल किया है जो आप चाहते थे। अगले साल, आप बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे और मुझे यकीन है कि आप अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी। यदि आपको कभी मेरी सहायता की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं।
मम्मी और पापा को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और मेरे प्यारे भाई आपको ढेर सारा प्यार। मेरे घर लौटने के बाद हम सभी आपकी सफलता का जश्न मनाएंगे।
आपसे जल्द मिलने की आशा। तब तक ख्याल रखना। अलविदा!
आपका प्यारा भाई,
राहुल।
यहां और जानें
https://brainly.in/question/2315686
#SPJ3