Chote bhai ko satsangati ka mahatva batate hue patra likho.
Answers
Answered by
827
मोहित चौबे 3, गाँधी नगर जबलपुर दिनांक : 3.3.16
प्रिय रोहित,
तुम कैसे हो ? आशा है तुम सकुशल होगे। पहली बार तुम हमलोगों से अलग, हॉस्टल में रहने गए हो। सोच समझकर लोगों से दोस्ती करना। तुम जानते हो कि अगर पानी में एक बूँद दूध मिलाया जाये तो वह भी पानी बन जाता है और अगर दूध में एक बूँद पानी मिलाया जाये तो वह दूध बन जाता है। इसलिए हमारे जीवन में सत्संग अत्यंत आवश्यक है।
हवा के साथ दोस्ती करके पत्ता ऊँचे उड़ता है। अच्छे दोस्तों के साथ रहकर अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं। अच्छे दोस्त व्यक्ति को सही राह दिखाते हैं और गलत रास्ते पर जाने से रोकते हैं। अच्छे दोस्त व्यक्ति को उच्च स्तर के जीवन की ओर ले जाते हैं।
आशा है तुम्हें अच्छे दोस्तों का संग मिले और तुम उनके साथ रहकर उन्नति करो। प्यार सहित
तुम्हारा भाई मोहित
प्रिय रोहित,
तुम कैसे हो ? आशा है तुम सकुशल होगे। पहली बार तुम हमलोगों से अलग, हॉस्टल में रहने गए हो। सोच समझकर लोगों से दोस्ती करना। तुम जानते हो कि अगर पानी में एक बूँद दूध मिलाया जाये तो वह भी पानी बन जाता है और अगर दूध में एक बूँद पानी मिलाया जाये तो वह दूध बन जाता है। इसलिए हमारे जीवन में सत्संग अत्यंत आवश्यक है।
हवा के साथ दोस्ती करके पत्ता ऊँचे उड़ता है। अच्छे दोस्तों के साथ रहकर अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं। अच्छे दोस्त व्यक्ति को सही राह दिखाते हैं और गलत रास्ते पर जाने से रोकते हैं। अच्छे दोस्त व्यक्ति को उच्च स्तर के जीवन की ओर ले जाते हैं।
आशा है तुम्हें अच्छे दोस्तों का संग मिले और तुम उनके साथ रहकर उन्नति करो। प्यार सहित
तुम्हारा भाई मोहित
Answered by
16
this is your answer. thanku have a nice day
Attachments:
Similar questions
Computer Science,
8 months ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Math,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Biology,
1 year ago