Hindi, asked by Sujal5563, 1 year ago

CHOTE CHOTE BAATO PAR ANSHAN KO LEKAR TEACHER AUR STUDENT KE BEECH SAMVAD
i will mark brainliest for good answer


jap8: re-post this question! maybe u will get the answer..
madangopalvivo: kya

Answers

Answered by AdityaTheGreat
2
हे मित्र ये रहा तम्हारा उत्तर..........
कृपया एक बार देख लो..........

____________________________________

छात्र-: हमारे विद्यालय में कुछ समस्या के वजह से हमें फिर अनशन पर बैठना पर रहा है।

हमारी मांगे पूरी करो , हमारी मांगे पूरी करो............

शिक्षक-: बच्चों अब आप लोगों को क्या समस्या है, हमने आपकी साड़ी मांगे पूरी कर दी है फिर ये अनशन क्यों।

छात्र-: आपने आजतक हमारी सारी मांगे पूरी की है , पर अभी भी एक मांग बाकी है जो बहोत जरूरी है।

शिक्षक-: तो अपनी वो मांग बताओ अगर सच में उसकी जरूरत होगी तोह पूरी करूँगा।

छात्र-: हमारे विद्यालय में साफ़ पानी की किल्लत है , जिसके वजह बहोत सारे विद्यार्थी बीमार पर रहे है , इसलिए हमारी ये आपसे विनती है कि हमारे विद्यालय में स्वछ पानी उपलब्ध कराई जाए।

शिक्षक-: हाँ ये सच में बहोत बरी समस्या है , और हम काफी दिन से ये सोच रहे थे की साफ़ पानी हमारे विद्यालय में उपलब्ध करनी चाहिए, और ये जल्द जल्द से कराई जायेगी।
पर आप लोग जो हर एक बात पे अनसन पे बेथ जाते है इससे हमारे विद्यालय की बहोत बदनामी हो रही है, इसलिए आप लोगों को ये अब बंद करना पड़ेगा, आप लोगों को अगर कोई समस्या है तोह आप हमें आके बोल सकते है।

छात्र-: हम अपने किये पे बहोत सरमिंदा है , आगे से जब भी हमे कोई समस्या होगी तो हम आपके पास आके आपको बतादेंगे, हमे माफ़ कर दीजिये।

शिक्षक-: कोई बात नही बच्चों गलती आखिर इंसान से ही होती है , आपको लोग अब अपने अपने क्लास में चले जाइए। और आगे से ये कभी नही होना चाहिए।

____________________________________

मुझे उम्मीद है आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा..........
मेरा उत्तर देखने के लिए धन्यवाद।


Similar questions