Choti bachi ko baelo ke prati prem kyu umar aya ?
Answers
Answered by
908
छोटी बच्चे की मां मर चुकी थी| वह मां के बिछड़ने का दर्द जानती थी इसलिए जब उसने हीरा और मोती की व्यथा देखी तो उसके मन में उनके प्रति प्रेम मनाया उसे लगा कि वह भी उसी की तरह परेशान हैं और अपने मालिक से दूर है|
Answered by
5
छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम उमड़ आया इसके निम्नलिखित कारण है।
- छोटी बच्ची आज़ादी का महत्व जानती थी। वह हीरा व मोती की व्यथा को समझती थी।
- उसकी मां मर चुकी थी, सौतेली मां उसे बहुत यातनाएं देती थी। उससे बहुत काम करवाती थी। हीरा व मोती की स्थिति भी उस छोटी बच्ची की तरह थी , उन दोनों को भी कैद किया गया था, उनसे बहुत मेहनत करवाई जाती थी, खाना - पानी नहीं दिया जाता था, कई कई दिनों तक भूखा रखा जाता व सूखी घास खाने को दी जाती।
- छोटी बच्ची इन कारणों से ही छुपकर हीरा व मोती से मिलने आती थी, उन्हें खाना खिलाती थी। उसने उन दोनों को आज़ाद करके उन्हें भाग जाने को कहा।
Similar questions