Choti behen ke janmdivas par Mitra ko aamantrit karte hue patra likhiye
Answers
Answer:
Explanation:
सुरेश चौबे
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक :
12.4.15
प्रिय महेश,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगे। चार दिन बाद मेरी बहन जन्म दिन है। इस साल मेरी बहन
दस वर्ष का हो जाऊँगा। मेरे माता पिता ने इस अवसर पर एक पार्टी की व्यवस्था
करी है। मेरा निवेदन है कि तुम भी अपने माता पिता के साथ इस पार्टी में भाग लेने
के लिए आओ।
अगर तुम भी यहाँ होगे तो दुगुना मज़ा आयेगा।
प्यार सहित
तुम्हारा
मित्र
सुरेश