Hindi, asked by debbarmanimisha5, 5 months ago

Christmas mela in Hindi advertisment​

Answers

Answered by preetamhiremath
1

Answer:

जागरण संवाददाता, बरेली: बिशप कॉनराड स्कूल में आयोजित क्रिसमस में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। दो दिन तक आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

क्रिसमस मेले में दूसरे दिन जमकर धमाल हुआ। स्कूली बच्चों ने ड्रामा, डांस और कैरल्स के जरिए मौजूद लोगों का मन मोहा। दो दिन तक चले में विजयी रहे प्रतिभागी स्कूलों को डीएम अभिषेक प्रकाश ने पुरस्कार वितरित किए। बिशप एंथोनी फर्नाडिस ने मौजूद लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर फादर जूलियन डिसूजा, फादर विवियन, फादर ग्रेगरी, फादर पॉल और फादर डेरिक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Similar questions