Hindi, asked by ganeshmn3586, 7 months ago

Chuhe ke bare mein ek anuchchhed likhen

Answers

Answered by muskan0801
0

चूहा एक स्तनधारी प्राणी है। यह साधारणतः सभी देशों में विशेषकर उष्ण देशों में पाया जाता है। यह कपड़ा, सूटकेश आदि को काटकर बहुत हानि पहुँचाता है। शरीर बालों से आवृत एवं सिर, गर्दन, धड़ तथा पूँछ में विभक्त होता है। ऊपरी एवं निचली ओठ से घिरा रहता है। सिर में एक जोड़ा नेत्र, दो बाह्यकर्ण, धड़ में दो जोड़े पैर तथा स्तन होते हैं। नेत्र के ऊपर तथा किनारे में लंबे और कड़े बाल, जिन्हें मूँछ कहते हैं, ये स्पर्शेन्द्रिय का काम करते हैं।

चूहा एक स्तनधारी जीव है। इसके एक नुकीला थूथन, दो छोटे-छोटे गोल कान, तथा एक लंबी पूंछ होती है। चूहों की बड़ी-बड़ी मूछें भी होती हैं। इन्हें घरों में या रेलवे स्टेशन पर आसानी से देखा जा सकता है।

Similar questions