Chuho see Hani is vishay par apne vichar likhiye Hindi
Answers
Answer:
चूहा एक स्तनधारी प्राणी है। यह साधारणतः सभी देशों में विशेषकर उष्ण देशों में पाया जाता है। यह कपड़ा, सूटकेश आदि को काटकर बहुत हानि पहुँचाता है। शरीर बालों से आवृत एवं सिर, गर्दन, धड़ तथा पूँछ में विभक्त होता है। ऊपरी एवं निचली ओठ से घिरा रहता है। सिर में एक जोड़ा नेत्र, दो बाह्यकर्ण, धड़ में दो जोड़े पैर तथा स्तन होते हैं। नेत्र के ऊपर तथा किनारे में लंबे और कड़े बाल, जिन्हें मूँछ कहते हैं, ये स्पर्शेन्द्रिय का काम करते हैं।
चूहा और मूषक
यह दोनों कभी-कभी एक ही प्राणी माने जाते हैं हालांकि कुछ सन्दर्भों में मूषक (mouse) आकार का छोटा और चूहा (rat) आकार का ज़रा उस से बड़ा होता है।ये ज्यादा तर मटमैले रंग के होते है। और सफेद रंग के चूहा बहुत कम होते हैं।[1]
इन्हें भी देखें
मूषक
कृंतक
सन्दर्भ
"Plants & Animals Archived 24 मार्च 2017 at the वेबैक मशीन.," Laurie Triefeldt, Quill Driver Books, 2007, ISBN 978-1-88495-672-0, ... Rats are larger than mice and have a long scaly tail and sharp claws. They live in large groups or colonies. Rats generally feed at night and will eat just about anything ...
श्रेणियाँ: जातियाँ (जीवविज्ञान) सूक्ष्मप्रारूप वाले लेखचूहेघुसपैठी स्तनधारी जातियाँ
Explanation:-----pls mark me as the brainliest.-----
Answer:
चुहो से हानी इस विषय पर विचार है-
चूहा एक प्राणी है। यह साधारणतः सभी देशों में विशेषकर उष्ण देशों में पाया जाता है। यह कपड़ा, सूटकेश आदि को काटकर बहुत हानि पहुँचाता है।
Explanation:
चुहो से हानी पर मेरे इस विषय पर विचार है कुछ इस प्रकार है -
चूहा -
- चूहा एक स्तनधारी प्राणी है।
- यह साधारणतः सभी देशों में विशेषकर उष्ण देशों में पाया जाता है।
- शरीर बालों से आवृत एवं सिर, गर्दन, धड़ तथा पूँछ में विभक्त होता है।
- ऊपरी एवं निचली ओठ से घिरा रहता है।
- सिर में एक जोड़ा नेत्र, दो बाह्यकर्ण, धड़ में दो जोड़े पैर तथा स्तन होते हैं।
- नेत्र के किनारे तथा ऊपर में लंबे और कड़े बाल, जिन्हें मूँछ कहते हैं ।
चूहे से रोग
ताऊन या प्लेग संसार की सबसे पुरानी महामारियों में है ,मुख्य रूप से यह कृतंक प्राणियों का रोग है, जो पास्चुरेला पेस्टिस नामक जीवाणु द्वारा उत्पन्न होता है। आदमी को यह रोग प्रत्यक्ष संसर्ग अथवा पिस्सू के दंश से लगता है।
चुहो से हानी
- चूहे से रोग फैलता है,
- गेंहू की फसल को चूहों द्वारा नुकसान होने लगा है।
- यह कपड़ा, सूटकेश आदि को काटकर बहुत हानि पहुँचाता है।