Hindi, asked by prajjvalsinghpjs, 5 months ago

chunav aayog dwara Janata ko badhai sandesh likhen Hindi mein​

Answers

Answered by bhumijha7482
1

Explanation:

* राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता।

* लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी है। प्रतिस्पर्धा इस लोकतंत्र की खूबसूरती है।

* लोकतंत्र की ताकत है कि सब अपने हैं। सभी योजनाएं 125 करोड़ लोगों की भलाई के लिए है।

* वडोदरा का और विकास करूंगा। इस शहर ऊंचाई पर लेकर आपके प्यार को ब्याज सहित लौटाऊंगा।

* पार्टी लाखों सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं।

* बच्चा बोलता है अबकी बार, मोदी सरकार। ऐसा लगता आने वाले 15 वर्ष के लिए भी नई फौज तैयार हो गई है।

* वडोदरा ने देश को बाबा साहब अंबेडकर दिए हैं। यहां के गायकवाड़ न होते तो अंबेडकर भी नहीं होते। मैं बाबा का साहब का स्मरण करते हुए देशवासियों को विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि सबको साथ लेकर चलना हमारा मकसद हैं। हम कोशिशों में कोई कमी नहीं रखेंगे।

* सरकार चलाने के लिए बहुत कुछ मिल चुका है, लेकिन देश चलाने के लिए सबका साथ चाहिए। इसके लिए मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

* आपको मुझ पर भरोसा है, मुझे आप पर भरोसा है।

* मैं सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

* मैं सभी दलों के नेताओं को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि देश चलाने के लिए उन सभी का समर्थन मिलता रहेगा।

* आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए शरीर के सभी कण और समय के सभी क्षण देशवासियों को समर्पित हैं।

* मैं चार बार सीएम बना, लेकिन कभी छुट्‍टी नहीं ली।

* हमारा नारा, सबका साथ, सबका विकास।

* आपने मोदी को वडोदरा का नहीं रहने दिया, देश का बना दिया, अब मैं क्या करूं? इसलिए सबका साथ सबका विकास।

* हम तो मजदूर नंबर वन हैं।

* हमारे जैसा मजदूर इस देश को नहीं मिलेगा।

* मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमें आजादी के लिए मरने का, जेल जाने का सौभाग्य नहीं मिला। हमें अंग्रेजों के जुल्म सहने का सौभाग्य नहीं मिला।

* आजाद हिन्दुस्तान में हम स्वराज के लिए मर तो नहीं पाए लेकिन सुराज के लिए जिंदा रह सकते हैं।

* आज देश के लिए मरने का नहीं बल्कि नहीं देश के जीने का समय है।

* 125 करोड़ लोग जीने का संकल्प लें और एक एक कदम आगे बढ़ें तो मेरा देश 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा।

* जनशक्ति से ही भारत का भविष्य बनने वाला है।

* मुझे आप पर भरोसा है। यह भरोसे की ही ताकत है।

* भाजपा को 60 फीसदी वोट मिले हैं।

Similar questions