Chunav ke natije ko Lekar do bujurgo mein batchit samvad
Answers
चुनाव के नतीजो को लेकर वुजुर्गों के बीच संवाद |
Explanation:
बुजुर्ग (1) :- इस साल चुनाव में कौन जीतेगा ? ताऊ !
बुजुर्ग (2) :- इस साल मुझे लगता हैं, बीजेपी जीतेगा | क्यूंकी इस साल बीजेपी के और से चुनाव में खड़ा होने वाला उम्मीदवार औरों के मुक़ाबले काफी ज्यादा बलशाली और अच्छा था |
बुजुर्ग (1) :- मुझे भी ऐसा लगता हैं, ताऊ | इस साल बीजेपी के जीतने की संभावना काफी ज्यादा हैं | वैसे भी बीजेपी की सरकार पूर्व सरकार के तुलना में अच्छी काम कर सकती हैं |
बुजुर्ग (2) :- अच्छी काम करे या न करे पर इतना जरूर है की, वह देश को उन्नत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी | वैसे भी कुछ-कुछ सालों के अंतर में नई सरकार आनी ही चाहिए |
बुजुर्ग (1) :- वह तो हैं ताऊ, मेँ सोच रहा हूँ की अगर नई सरकार बीजेपी बनती हैं तो क्या यह आम आदमियों को चुनाव के प्रचार के समय दिए गए हर वादे को पूरा करेगी |
वुजुर्ग (2) :- अब यह मेँ कैसे कह सकता हूँ ! परंतु इतना जरूर हैं की, इस बार जरूर ही कुछ अलग होगा | देख लेना !
बुजुर्ग (1) :- जी ताऊ! मुझे भी लगता ऐसा लगता हैं |