Social Sciences, asked by azheralik15, 6 months ago

chunav kya h ?

full definition


Answers

Answered by imahiverma0257
2

Answer:

चुनाव या निर्वाचन (election), लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा जनता (लोग) अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। चुनाव के द्वारा ही आधुनिक लोकतंत्रों के लोग विधायिका (और कभी-कभी न्यायपालिका एवं कार्यपालिका) के विभिन्न पदों पर आसीन होने के लिये व्यक्तियों को चुनते हैं। चुनाव के द्वारा ही क्षेत्रीय एवं स्थानीय निकायों के लिये भी व्यक्तिओं का चुनाव होता है। वस्तुतः चुनाव का प्रयोग व्यापक स्तर पर होने लगा है और यह निजी संस्थानों, क्लबों, विश्वविद्यालयों, धार्मिक संस्थानों आदि में भी प्रयुक्त होता है।

Answered by princechauhan97
0

Explanation:

चुनाव एक औपचारिक समूह निर्णय लेने की प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति या कई व्यक्तियों को सार्वजनिक पद धारण करने के लिए चुनता है।

Similar questions