chutti mangne ke liye Shikshak ke paas avedan Patra
Answers
श्रीमान मुख्याध्यापक/मुख्याध्यापिका जी,
_______ (विद्यालय का नाम)
_______ (स्थान)
मोहदया/मोहदय,
सविनय निवेदन यह हैं कि मैं आपके विधालय में _____ कक्षा का/की छात्र हूँ, कल रात से मेरी तबियत बहुत खराब हैं, मुझे _______ हैं। डॉक्टर ने मुझे _______ दिन के लिए आराम करने को कहा हैं | जिसके कारण मैं विधालय आने में असमर्थ हूँ, कृपा मुझे दिनांक _______ ( उस दिन की तारीख) से दिनांक ________ (जब तक छुट्टी चाहिए उस दिन की तारीख) तक का अवकाश प्रदान करें।
आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य,
_______ (अपना नाम),
_______ (कक्षा)
धन्यबाद
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजकीय उच्चतम मधायमिक विधालय
त्रि नगर, दिल्ली- 110035
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की कल शाम से मुझे तेज़ बुखार आ रहा हैं। डॉक्टर ने मुझे दो दिन का पूर्ण विश्राम करने की सलहा दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में आने को असमर्थ हूँ। अतः महोदय आपसे सानुरोध प्रार्थना हैं कि मुझे दिनांक 6-05-19 से 7-09-19 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा कीजिए।
धन्यवाद
दिनांक- 26-08-15
आपका आज्ञाकारी
पूजित सिंह
कक्षा- 5 ए