Hindi, asked by nvmk123456, 1 month ago

cinema aur sanskar par anuched​

Answers

Answered by makanink84
1

Answer:

सिनेमा पर अनुच्छेद | Paragraph on Cinema in Hindi!

वर्तमान समय में सिनेमा मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है । जब शुरू-शुरू में सिनेमा आया तो लोगों को यह वहुत अजूबा लगा । वे विज्ञान के इस चमत्कार को देखकर दंग रह गए । पहले ऐसी फिल्म वनती थीं जिममें आवाज नहीं होती थी, केवल चलता-फिरता चित्र दिखाई देता था । उन्हें मूक फिल्म कहा गया । फिर आवाज के साथ अर्थात् सवाक् फिल्में आई । लोगों ने डन्हें बहुत पसंद किया । धीरे- धीरे सिनेमा ने कला का रूप ले लिया । बहुत से गायक, कलाकार, नर्तक, संगीतकार आदि इस कला से जुड़ गए । धीरे- धीरे इस कला का व्यवसाय से गहरा संबंध हो गया । रंगीन फिल्में बनने लगीं, सिनेमा की तकनीक में निरंतर सुधार आने लगा । सिनेमा जगत् से जुड़े लोग जनता में प्रसिद्धि पाने लगे । सिनेमा के गीत-संगीत लोकप्रिय होने लगे। आज भी सिनेमा की प्रसिद्धि में कमी नहीं आई है । यह पूरी दुनिया का मनोरंजन कर रहा है । भारत में मुंबई को फिल्म-नगरी के रूप में जाना जाता है । यहाँ का सिनेमा-उद्‌योग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है ।

Explanation:

please mark me as the brainlist

Similar questions