Class 10 Hindi chapter 2
Questions---लक्मन के छमा मांगने पर भी परशुराम का क्रोध क्यों नही शांत हुआ ।
Answers
लक्मन के छमा मांगने पर भी परशुराम का क्रोध क्यों नही शांत हुआ ।
उत्तर: लक्ष्मण के क्षमा मांगने पर भी परशुराम का क्रोध इसलिए शांत नहीं हुआ क्योंकि लक्ष्मण ने उनसे व्यंग और उपहासपूर्ण ढंग से क्षमा मांगी थी, इससे परशुराम का क्रोध और भड़क गया। लक्ष्मण ने परशुराम से कहा कि उन्हें फरसा और धनुष बाण लिए देखकर वह परशुराम को क्षत्रिय समझ बैठे, इसलिए उन्होंने परशुराम से कुछ वीरता पूर्वक व अभिमानपूर्ण बातें कह दीं।
अब जब उन्हें पता चल गया है कि वह यानी परशुराम भृगुवंशी ब्राह्मण है तो मैं उनकी बातें को सहन कर के अपना क्रोध रोकता हूँ, क्योंकि रघुकुल वंश के लोग देवताओं, ब्राह्मणों, अपने भक्तों और गायों पर अपनी वीरता का प्रदर्शन नही करते और ना ही उन पर किसी तरह के हथियार आदि का उपयोग नहीं करते है। अतः उनसे यानि परशुराम से युद्ध करना उचित नहीं है।
आप को मारने से पाप लगेगा और आपको हार जाने पर अपयश मिलेगा। इसलिए मेरे अनुचित वचनों को क्षमा कर दें। आप तो महान मुनि और धैर्यवान पुरुष हैं। लक्ष्मण की इस उपवासपूर्ण क्षमा याचना को सुनकर परशुराम का क्रोध और ज्यादा भड़क गया और उन्होंने लक्ष्मण को क्षमा न करते हुए विश्वामित्र से लक्ष्मण के विषय में शिकायत की।