Hindi, asked by crazyclasher4020, 1 year ago

Class 10 Hindi chapter cartoos in Hindi

Answers

Answered by nispruhi
4

वजीर अली को जब अपने पद से हटाया तब उन्हें बनारस पहुंचा दिया उस समय उन्हें ₹300000 भी दिए थे जेल गवर्नर जनरल ने उनको कोलकाता बुलाया वजीर अली ने कंपनी के वकील के पास जाकर जो बनारस में रहते थे शिकायत की कि गवर्नर जनरल उसे कोलकाता क्यों बुलाते थे वकील ने शिकार करवाना की उल्टा उसे बुरा बना दिया अली को बहुत गुस्सा आया और उसने वकील का कत्ल कर दिया यहां एक बहुत बड़ी बात थी उसके बाद वह आज आजमगढ़ के जंगलों में भाग गया और उधर से नेपाल जाने की सोच रहा था उसके साथ कुछ लोग ठीक है फिर बाद में एक सिपाही आता है और बताता है कि कहीं दूर से धूल उड़ रही है थोड़ी देर बाद एक घुड़सवार खेमे में आकर कर्नल से अकेले में बात करने का निवेदन किया। घुड़सवार ने अंदर आकर कर्नल से अकेले में बात करने का निवेदन किया करना यह मानकर उन्हें पूछते हैं कि उनको क्या काम था जवाब देता है कि उन्हें 10 कारतूस चाहिए थे वजीर अली को गिरफ्तार करने के लिए तब उनका नाम पूछा तो वह बाहर निकल कर उनका नाम वजीर अली बताते हैं और उधर से भाग जाते हैं जब आते हैं तो करते हैं कि वह कौन था और कर्नल हक्का-बक्का खड़ा हुआ कहता है एक जबास  सिपाही l

Similar questions