Hindi, asked by djamit007, 10 months ago

Class 10 Hindi (letter Format) in Hindi .

⏩⏩⏩ Do in your copy.​

Answers

Answered by jakysingh
10

Answer:

Letter Writing in Hindi - Formal Letter Format, Types of Formal letter and Examples

Formal Letter in Hindi (औपचारिक पत्र) - Letter writing is an art and we know that all these letters have a pre-specified format. Formal letters are especially written to authorities such as leave application to the school authorities, letter to the editor of a newspaper, or application to any government departments, so that they stay on record. Here we have tried to let you know the correct format and language of formal letters in Hindi with examples.

Answered by Anonymous
34

अनौपचारिक-पत्र का प्रारूप :-

परीक्षा भवन,

अ. ब. स.

दिनांक- 27 अप्रैल, 2019

प्रिय बहन,

मैं यहाँ कुशल हूँ, आशा है वहाँ पर भी सभी कुशल होंगें। अभी-अभी मुझे पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ और उनसे घर के सभी समाचार ज्ञात हुए। साथ ही साथ यह भी पता चला कि तुम्हारा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो।

तुम्हें तो पता ही है कि पहला सुख स्वस्थ शरीर को कहा जाता है। इसके लिए आवश्यक है कि तुम हमेशा योगासन किया करो। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहने के कारण कोई भी स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देता। योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को स्वस्थ रखने में महत्पूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए मैं तुम्हें यही सलाह दूँगी कि तुम नियमित रूप से योगा किया करो जिससे तुम्हारा शरीर चुस्त और फुर्तीला हो जाएगा और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।

आशा करती हूँ कि तुम मेरी इस सलाह को मानोगी तथा अपने जीवन में योग को महत्त्व दोगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम जल्द ही स्वस्थ हो जाओगी। माता-पिता को प्रणाम और भाई को मेरा प्यार देना।

तुम्हारा भाई

eausure

Attachments:
Similar questions