Class 10
Kavita तोप ka shilp saundarya and bhav saundarya.
Answers
कविता ‘तोप’ का शिल्प सौंदर्य और भाव सौंदर्य...
शिल्प सौंदर्य....
कविता में सीधी सरल हिंदी की खड़ी बोली का प्रयोग किया गया है।
कविता में तद्भव शब्दों का भली-भांति प्रयोग किया गया है।
कविता की शैली अतुकांत है।
कवि ने शब्दों का सटीक और बेहतरीन प्रयोग किया है।
कविता में अलंकारों का प्रयोग नही हुआ है।
भाव सौंदर्य...
1857 स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों को मारने के लिए जिस तोप का इस्तेमाल किया गया था किया था, वह तोप कंपनी के प्रवेश द्वार पर रखी है। हमको आजादी के बाद विरासत में मिली इस तोप को साल में दो बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर विशेष देखरेख मैं निकाला जाता है। लेकिन यह तोप अत्याचार और दमन का प्रतीक है, कभी ये तोप बेहद गरजती थी, आज यूं ही पड़ी है। कहने का तात्पर्य यह है कि समय के बदलाव के साथ-साथ बड़े-बड़े सूरमाओं के अहंकार को नाश हो जाता है। एक समय यह तोप जिसने अनेक वीरों को मौत के घाट उतारा था, यह अत्याचार और दमन का प्रतीक थी, शक्ति का प्रतीक थी, लेकिन आज यह तो यूं ही पड़ी हुई है और तोप पर बच्चे बैठकर सवारी करते हैं। चिड़ियायें व अन्य पक्षी आदि इस पर बैठे रहते हैं। कुछ चिड़ियायें इसके इसके अंदर घुस जाती हैं। इस तोप का अब कोई औचित्य व उपयोग नहीं है। जिसने जिस तोप कभी अनेक वीरों को मौत के घाट उतारा था जो वह शक्तिशाली जान पड़ती थी, आज उसका यह हाल है, ये दुर्दशा है। कवि का कहने का भाव यही है कि हर अत्याचारी का एक ना एक दिन अंत होता ही है। हर दमन का अंत हर एक दिन यूं ही होना है जैसे तोप का हुआ।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
'तोप' कविता का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए I
https://brainly.in/question/14567225
═══════════════════════════════════════════
तोप' को कब - कब चमकाया जाता है, 'तोप' कविता के आधार पर लिखिए I
https://brainly.in/question/14561355
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○