Hindi, asked by guneetkathuria82, 11 months ago

class 10 netaji ka chasma पान वाले ने कैप्टन चश्मे वाले का मजाक कैसे उड़ाया?​

Answers

Answered by shishir303
3

पान वाले ने कैप्टन चश्मे वाले का मजाक कैसे उड़ाया?​

➲  पान वाले ने कैप्टन चश्मे वाले का लंगड़ा और पागल कह कर मजाक उड़ाया। जब हालदार साहब ने कैप्टन चश्मे वाले के विषय में पान वाले से पूछा, तो पान वाले ने कैप्टन को लंगड़ा तथा पागल कहा और हालदार साहब से हंसते हुए कहा कि वह लंगड़ा-पागल फौज में क्या जाएगा। इस तरह पान वाले ने एक सच्चे देशभक्त कैप्टन चश्मे वाले का, जो नेता जी की मूर्ति का सम्मान करता था, उसका गैर-जिम्मेदार तरीके से असभ्य और बेहूदी भाषा में उसका उल्लेख करके मजाक उड़ाया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।  

https://brainly.in/question/16457651  

.............................................................................................................................................

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।  

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?  

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?  

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?  

(नेताजी का चश्मा)  

https://brainly.in/question/18268822  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions