Hindi, asked by chiku2005, 7 months ago

class--10

Q-1. "कोरोनावायरस" के चलते मास्क की उपयोगिता पर लेख लिखिए।
Q-2 "माटीवाली" कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by radhikahans14082006
1

Answer:

Answer 1st कोरोना वायरस संक्रमण दुनिया के 188 देशों में पहुंच चुका है. दुनिया भर में एक करोड़ 33 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक पांच लाख 79 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोविड-19 के मामले नौ लाख 36 हज़ार से अधिक हो चुके हैं. साथ ही इसके कारण अब तक 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कई देशों ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई थी. लोगों से कहा गया था कि वो अपने-अपने घरों में ही रहे और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें. इसके चलते ही भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन के घोषणा कर दी.

भारत समेत कई और देशों में भी धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना शुरू किया है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. लोगों से कहा गया है कि वे सफ़ाई का ध्यान रखें, हाथों को नियमित तौर पर साफ़ करते रहें, मास्क पहनें और एक-दूसरे के संपर्क में कम आएं यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.

Answer 2nd Image may hai summary

Hope it helps you plzzz Mark my answer as brainlist and follow too....!!

Attachments:
Similar questions