Class_10th
_हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगते थे?
_हरिहर काका को जबरन उठा कर ले जाने वाले कौन थे। उन्होंने उनके साथ कैसा व्यवहार किया?
_अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की बेहतर समझ रखते थे। स्पष्ट कीजिए?
_हरिहर काका के गांव में मीडिया की पहुंच होती तो क्या होता?
_समाज में रिश्तो की क्या अहमियत है? इस बिषय पर अपने विचार लिखें।
हरिहर काका कौन थे। उनके पास कितने बीघे जमीन थी। सभी उस जमीन को क्यों लेना चाहते थे?
Answers
☆ हरिहर काका को मंहत और भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?
उत्तर:- हरिहर काका नि:संतान थे और उनके हिस्से में पंद्रह बीघे उपजाऊ जमीन थी। मंहत और भाई दोनों का उद्देश्य हरिहर काका की इसी उपजाऊ पंद्रह बीघे जमीन को अपने कब्जे में करना था। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोनों ने पहले तो काका को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाना शुरू किया जब उससे भी बात नहीं बनी तो उन पर ताकत का प्रयोग करना शुरू कर दिया। दोनों ही उनकी जमीन को हथियाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे इसलिए हरिहर काका को मंहत और भाई एक ही श्रेणी के लगने |
☆लगहरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले कौन थे? उन्होंने उनके साथ कैसा व्यवहार किया?
उत्तर:- हरिहर काका को जबरन उठानेवाले महंत के आदमी थे। वे रात के समय हथियारों से लैस होकर आते हैं और हरिहर काका को ठाकुरबारी उठा कर ले जाते हैं। वहाँ उनके साथ बड़ा ही दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्हें समझाबुझाकर और न मानने पर डरा धमकाकर सादे कागजों पर अँगूठे का निशान ले लिए जाते हैं। उसके बाद उनके मुहँ में कपड़ा ठूँसकर उन्हें अनाज के गोदाम में बंद कर दिया जाता है।
☆ समाज में रिश्तों की क्या अहमियत है? इस विषय पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
उत्तर:- समाज में रिश्तों-नातों का एक विशेष स्थान है। सामाजिक जीवन को सुचारू रखने के किए इनकी महत्त्ता को कोई नजरंदाज नहीं कर सकता है। परन्तु आज समाज में मानवीय मूल्य तथा पारिवारिक मूल्य धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं।